जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
आपने पुलिस में बेसिक मैनर्स नहीं सीखे? या वर्दी का ज्यादा रोब है? कोई धेर्य कुछ है…इस तरह की फटकार आज उद्योग और सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के शिप्रापथ थाने में तैनात पुलिस अफसरो को लगाई। असल में एक दिन पहले सेना के एक कमांड़ो को पुलिस से इस थाने में कपड़े उतारकर पीटा था। इसकी शिकायत लेकर कमांडो जब राज्यर्वधन सिंह के पास पहुंचा, तो वो सीधे थाने ही पहुंच गए और जमकर पुलिस की क्लास लगाई। मौके पर ही जिम्मेदार अफसरों को फटकार लगाते हुए नसीहत दी। इस दौरान राठौड़ ने बीच में बोलने पर एसीपी को भी जमकर फटकार लगाई। एसीपी से कहा- आपने पुलिस में बेसिक मैनर्स नहीं सीखे।
प्रकरण के अनुसार एक दिन पहले ही सेना के कमांडो अरविंद अपने किसी परिचित के मामले में जानकारी लेने शिप्रापथ थाने गए थे। थाने में पुलिसवालों ने ठीक से व्यवहार नहीं किया। उन्होंने खुद के सेना में होने का परिचय दिया। आरोप है कि थाने के एसआई और पुलिस वालों ने कमांडो अरविंद को गालियां देते हुए पीटना शुरू कर दिया। उन्हें हवालात में डालकर कपड़े उतारकर पीटा।
सेना की बाप है पुलिस
आरोप है कि पुलिसवालों ने कमांडो से कहा- पुलिस सेना की बाप है। कमांडो को जमकर जलील किया गया। यह कमांडो अभी जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। पीड़ित ने इसकी शिकायत सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से की। सेना के कमांडो से मारपीट पर मंत्री इतने नाराज हुए कि थाने पहुंच गए।
राज्यवर्धन ने मोबाइल में पीड़ित के साथ मारपीट के सबूत दिखाए। इस पर एसीपी संजय शर्मा ने तर्क दिया कि सैनिक ने पुलिसकर्मियों को गाली दी। मुझे भी गाली दी है।
नाराज राज्यवर्धन सिंह ने एसीपी संजय शर्मा के बीच में बोलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई।उन्होंने कहा कि वो यहां धैर्य से सब सुन रहे हैं, लेकिन संजय शर्मा कंटेस्ट करना चाहते हैं। जब आपसे बात की जाए तो जवाब दीजिए, नहीं तो सावधान में खड़ा रहिए। यहां नहीं खड़े रहना चाहते तो अपने दफ्तर जाइए।
राजस्थान पुलिस पर विश्वास है
बाद में पत्रकारों के समक्ष बातचीत में राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि जो ऐसी घटिया मानसिकता रखते है, उन पुलिस वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। मुझे विश्ववास है कि राजस्थान पुलिस ऐसे कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। ऐसे कार्मिकों की मानसिक जांच भी करानी होगी। ऐसे लोग समाज के लिए खतरा है। उन्होंने कहा जो कानून की पालना करने वाले लोग उनके साथ ऐसा व्यवहार किया, यह बड़े दुख की बात है।