Saturday, November 23

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ पुलिस ने नकेल कस ली है। राजधानी में आज सांगानेर सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से नकली शराब के कारखाने पर दबिश दी, साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की विशेष टीम ने जयपुर दक्षिण की सूचना के बाद सांगानेर सदर पुलिस ने अवैध कारखाने पर छापा मारा है। इस दौरान शराब निर्माता मालिक महावीर सिंह सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मौके पर पुलिस को  08 पेटी निर्मित देशी मदिरा, भारी मात्रा में खाली डब्बे, ढक्कन, ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड, श्यामपुर बहरोड के प्रिंटेड रेपर, बारकोड, खाली पैकिंग कार्टून, हाथ से संचालित पैकिंग मशीन, ड्रम, ड्रम में पाईप जोड़कर बनाया हुआ तरल पदार्थ मिश्रित उपकरण आदि जब्त किए है। शराब बनाने के रसायन, पैकिंग सामग्री, आयात स्त्रोत एवं निर्मित शराब निर्यात के संबंध में पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद के अनुसार अवैध शराब और अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही के लिए जिला स्पेशल टीम और समस्त थानाधिकारियों को सार्थक प्रयास कर धरपकड के निर्देश प्रदान किये गये है।

अवैध कारखाने की मिली थी सूचना
पुलिस के अनुसार 27 अगस्त को जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण को इसकी सूचना मिली थी, जिसमें बताया कि  सांगानेर सदर के रामसिंहपुरा स्थित वैभव विहार कॉलोनी में किराये के मकान में अवैध रूप से शराब बनाने का कारखाना चल रहा है। पुलिस थाना सांगानेर सदर की संयुक्त टीम ने साईबर सेल दक्षिण के तकनीकी सहयोग से छापा मारकर शराब बनाने के अवैध कारखाने का पर्दाफाश किया।

मौके से पव्वों पर ढक्कन व स्केनर लगाने वाली 02 लोहे की मशीन, पव्वों पर लगाने के 3 हजार नए ढक्कन, 08 खाली जरीकेन 55 किलोग्राम वाली, 5 बोटल, जार 20 लीटर वाली, 850 प्लास्टिक के खाली पव्वे, 08 पेटी निर्मित देशी मदिरा, भारी मात्रा में खाली डब्बे, ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड, श्यामपुर बहरोड के प्रिंटेड रेपर, बारकोड, खाली पैकिंग कार्टून, हाथ से संचालित पैकिंग मशीन, ड्रम, ड्रम में पाईप जोडकर बनाया हुआ तरल पदार्थ मिश्रित उपकरण आदि जब्त कर आरोपी महावीर सिंह पुत्र  हुकम सिंह, शिवा उर्फ भोला पुत्र रामसागर को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आरोपियों से शराब बनाने के रसायन, पैकिंग सामग्री, आयात स्त्रोत एवं निर्मित शराब निर्यात के संबंध में पूछताछ जारी है।

Exit mobile version