Sunday, September 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज

राजस्थान में पूरे प्रदेश के पटवारी मंगलवार से ऑनलाइन गिरदावरी में आ रही समस्याओं के विरोध में दो दिन की हड़ताल पर चले गए हैं। पटवारियों के संगठन का कहना है कि फसलों की ऑनलाइन गिरदावरी के लिए दिए गए ऐप में खामियां हैं और इनकी वजह से उन्हें काम करने में परेशानी हो रही है। साथ ही किसानों को भी दिक्कतें आ रही हैं। पटवारियों का कहना है कि उच्च अधिकारियों को इस संबंध में कई बार जानकारी दिए जाने के बाद भी ऐप में सुधार की दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई और इसी वजह से अब उन्हें पेन डाउन हड़ताल करने पर मजबूर होना पड़ा।

बफर जोन में आ रही दिक्क्त
संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि गिरदावरी एप में बफर जोन 50 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 350 मीटर किया जाए। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर और अनूपगढ़ जिले में इस बफर जोन को बढ़ा दिया है, अन्य जिलों में भी इसे बढ़ाया जाए। अध्यक्ष ने बताया कि जब मौके पर जाकर एप खोलते हैं तो बफर जोन के कारण एप काम नहीं करता है। हम लोकेशन पर होते हैं, लेकिन एप बताता है कि पटवारी लोकेशन पर नहीं है। हमारी लोकेशन सैंकड़ों किलोमीटर दूर बताता है। इसके कारण समय पर गिरदावरी नहीं हो पाती है। हमें मौके पर जाकर फोटो खींचकर ही गिरदावरी करनी होती है। हाल ही में कई जगह पर बहुत अच्छी बारिश हुई है, खेतों पर पानी भरा हुआ है। ऐसी स्थिति में मौके पर जाकर गिरदावरी करना मुश्किल है।

पटवारी एप में इन संशोधनों की कर रहे मांग

  • एप से कार्य की गति को बढ़ाया जाए
  • लोकेशन बफर 50 मीटर के स्थान पर 350 मीटर किया जाए, लोकेशन डिसेबल का ऑप्शन पटवारी स्तर पर किया जाना, अभी यह काम तहसीलदार स्तर पर किया जाता है
  • पटवारी द्वारा किसान की गिरदावरी सत्यापन करते समय लोकेशन मांगी जा रही है। सत्यापन के समय लोकेशन की बाध्यता को हटाया जाए।
  • लोकेशन पर जाकर गिरदावरी करते समय सुरक्षा की दृष्टि से महिला पटवारी के लिए विभाग से आवश्यक निर्देश जारी किया जाए।
Exit mobile version