Friday, November 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का लाभ रोगियों को लगातार मिलता रहेगा। रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए योजना में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। भजनलाल सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने आज यह बात विधानसभा में कही है।

राजनीतिक सूत्रों के अनुसार पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की योजनाओं को बंद करने को लेकर लगातार विपक्ष के आरोपों के बीच अब गहलोत सरकार के समय लागू की गई निशुल्क दवा योजना को लेकर भी भजनलाल सरकार ने स्थिति को साफ कर दिया है। भजनलाल सरकार की ओर से पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की निशुल्क दवा योजना को न केवल जारी रखने बल्कि इसे और भी बेहतर करने की कवायद शुरू कर दी गई है।

दरअसल, बजट सत्र के दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रश्न रखा था कि क्या सरकार मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना को जारी रखेगी। इसका जवाब देते हुए चिकित्सा मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि बिल्कुल निशुल्क दवा को सरकार जारी रखेगी और बेहतर भी बनाएगी।

गौरतलब है कि जब से प्रदेश में भजनलाल सरकार सत्ता में आई है तब से ही बहुत से लोगों के मन में ऐसे सवाल उठने लगे कि क्या गहलोत सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा या वे लगातार चलती रहेंगी। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर भी लोगों के मन में इसी प्रकार का संशय था, जिसे भजनलाल सरकार के चिकित्सा मंत्री ने दूर कर दिया था।

Exit mobile version