Friday, November 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

त्यौहार के सीजन में लंबी दूरी ट्रेनों में यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए रेलवे ने 23 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए है। यह बढ़ोत्तरी अस्थायी तौर पर की गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक महेश जेवलिया के अनुसार बीकानेर मंडल पर संचालित होने वाली 23 ट्रेनों 54 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

ट्रेन संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय में बीकानेर से  01 से 31 अगस्त तक और दिल्ली सराय से  03 अगस्त से 02 सितंबर तक 01 सैकण्ड एसी, 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच,  ट्रेन संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर में हिसार से   07  से 28 अगस्त तक और कोयम्बटूर से 10  से 31 अगस्त तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर में बीकानेर से 01से 31अगस्त तक एवं दादर से 02 अगस्त से 01 सितंबर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता में बीकानेर से  01 अगस्त से 29 अगस्त तक एवं कोलकाता से  02 से 30 अगस्त तक  01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच, ट्रेन 20471/20472, बीकानेर-पुरी  में बीकानेर से 04 से 25 अगस्त तक और पुरी से  07 से 28 अगस्त तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या

22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस  बीकानेर से  05  से 26 अगस्त तक और बान्द्रा टर्मिनस से  06 से 27 अगस्त तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी कोच, ट्रेन संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर में अजमेर से  01अगस्त से 31अगस्त तक और अमृतसर से  02 अगस्त से 01 सितंबर तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर  में अजमेर से   01 से 31 अगस्त तक और अमृतसर से  02 अगस्त से 01 सितंबर तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली  एक्सप्रेस में  श्रीगंगानगर से  01 से 31 अगस्त तक एवं दिल्ली से 02 अगस्त से 01 सितंबर तक 01 थर्ड एसी व 03 साधारण श्रेणी कोच,ट्रेन संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार  में बीकानेर से  02  से 30 अगस्त तक एवं हरिद्वार से  03  से 31 अगस्त तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा भिवानी से 01 से 31 अगस्त तक एवं मथुरा से  02 अगस्त से 01 सितंबर तक 01 साधारण श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 14795/14796, भिवानी-कालका में 03 अगस्त से 02 सितंबर तक 01 साधारण श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी में  04 अगस्त से 03 सितंबर तक 01 साधारण श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 14888/14887, बाडमेर-ऋषिकेश   में बाडमेर से 01 से 31 अगस्त तक और ऋषिकेश से 03 अगस्त से 02 सितंबर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 14816/14815, ऋषिकेश -श्रीगंगानगर ऋषिकेश से  02 अगस्त से 01 सितंबर तक एवं श्रीगंगानगर से  03 अगस्त से 02 सितंबर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 14735/14736, श्रीगंगानगर-अम्बाला में  01  से 31 अगस्त तक 05 साधारण श्रेणी कोच,ट्रेन संख्या 04705/04706, श्रीगंगानगर-जयपुर  एक्सप्रेस में   01 से 31 अगस्त तक 05 साधारण श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 04754/04753, श्रीगंगानगर-बठिण्डा एक्सप्रेस में 01 से 31 अगस्त तक 05 साधारण श्रेणी कोच,

ट्रेन संख्या 04756/04755, श्रीगंगानगर-बठिण्डा  एक्सप्रेस में 01 से 31 अगस्त तक 05 साधारण श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 14715/14716, हिसार-जयपुर मे    हिसार से  01 से 31 अगस्त तक और जयपुर से 04 अगस्त से 04 सितंबर तक 02 द्वितीय साधारण कोच, ट्रेन संख्या 14734/14733, जयपुर-बठिण्डा में जयपुर से  02 अगस्त से 01 सितंबर तक और बठिण्डा से 02 अगस्त से 01 सितंबर तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 04704/04703, जयपुर-बठिण्डा में जयपुर से 03 अगस्त से 02 सितंबर तक एवं बठिण्डा से  04 अगस्त से 03 सितंबर तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी के कोच, ट्रेन संख्या 20475/20476, बीकानेर-पुणे में बीकानेर से  05 से 26 अगस्त तक और पुणे से  06 से 27 अगस्त तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

Exit mobile version