जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
जयपुर के अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज सुबह यात्रियों ने हंगामा किया। उनका रोष की वजह थी जयपुर से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट का आखिरी वक्त पर रद्द करना। इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में नाराज यात्रियों ने विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान यात्रियों ने स्पाइसजेट प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। उधर, स्पाइसजेट प्रशासन का तर्क था कि तकनीकी कारणों से आखिरी वक्त पर फ्लाइट को रद्द करना पड़ा।
दुबई जा रहे एक यात्री ने रोष जताते हुए कहा कि बुधवार सुबह 163 यात्रियों को 9:20 बजे स्पाइसजेट एयरलाइन से दुबई के लिए उड़ान भरनी थी। सभी लोग अपने निर्धारित वक्त पर एयरपोर्ट पहुंच गए थे। लेकिन आखिरी वक्त पर यात्रियों को बिना बताए फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया। स्पाइसजेट प्रशासन संतोषजनक जवाब भी नहीं दे सका। इसके बाद यात्रियों ने टर्मिनल मैनेजर से भी बात करने की कोशिश की। उनका कोई जवाब नहीं आया यात्रियों को इस बात का मलाल था कि अगर फ्लाइट कैंसिल ही करनी थी तो इसकी समय रहते जानकारी देनी चाहिए थी। उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसकी वजह से आज दूर दराज से आए यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Saturday, November 23