Saturday, November 23

जयपुर। हाथरस में सत्संग हादसे के आरोपी बाबा साकार हरि का राजस्थान कनेक्शन सामने आया है। हालांकि फरवरी, 2024 से बाबा साकार हरि ने दौसा स्थित उस मकान में आना-जाना बंद कर दिया, जिस मकान पर एसओजी ने रेड की थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दौसा में से निकल रहे राजमार्ग 21 के पास एक कॉलोनी स्थित मकान में बाबा का आना-जाना था। इस मकान में बाबा अपना दरबार लगाता था। अपने अनुयायियों को बाबा प्रवचन दिया करता था। उस दौरान बाबा के अनुयाई मकान के बाहर पहरा देते थे, किसी भी बाहरी और अनजान को अन्दर नहीं जाने दिया जाता था। बाबा से मिलने लोग लग्जरी गाड़ियों और बसों से आया करते थे। कॉलोनी के लोग बाबा के मकान के आगे लगने वाली भीड़ से काफी परेशान थे।
जिस मकान में बाबा दरबार लगाता था, उस मकान पर फरवरी, 2024 में एसओजी ने रेड की थी। वो मकान पेपर लीक मामले में आरोपी पटवारी हर्षवर्धन मीणा का था।

दरअसल, पेपर लीक मामले के आरोपी पटवारी हर्षवर्धन को एसओजी ने जब नेपाल से गिरफ्तार किया था, तब उससे हुई पूछताछ में यह सामने आया कि उक्त मकान आरोपी का है। जिसके बाद एसओजी ने आरोपी पटवारी के मकान पर रेड की। तब यह सामने आया कि बाबा साकार हरि वहां दरबार लगाता है। उस दौरान बाबा वहां से अपने अनुयायियों के साथ फरार हो गया था। तब से ही एसओजी बाबा साकार हरि और पेपर लीक मामले के आरोपी पटवारी हर्षवर्धन के बीच रिश्ते का पता लगाने में जुटी है। वहीं हाथरस में सत्संग में मची भगदड़ के बाद एसओजी और भी सक्रिय हो गई है।

Exit mobile version