Sunday, September 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

मिलावटखोरी से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। खासकर खाद्य वस्तुओं में मिलावट का यह खेल प्रदेशभर में चल रहा है। अधिक मुनाफा कमाने की लालच के चलते लोग आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम प्रदेश में लगातार कार्रवाई भी कर रही है। इसके बावजूद लोग अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बात छोटे-बड़े शहरों के साथ प्रदेश की राजधानी में भी हालात बदतर है। जहां पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक हजार किलो नकली घी पकड़ा है।

खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान व अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में मंगलवार को अफजल विहार कॉलोनी जयसिंहपुरा रोड पर   खाद्य विभाग की टीम ने  मोहम्मद अनीस नामक व्यक्ति ने अपने घर में कारखाना लगाकर वनस्पति तेलों में घी का एसेंस मिलाकर कई तरह के ब्रांड के नए पैकेट में नकली देसी घी बनाकर भर रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पैकिंग मेटेरियल के साथ आधुनिक मशीन और तोलने की मशीन भी जब्त​ की है।

सरस का नकली ब्रांड
मिलावटखोर ने बड़ी चतुराई से सभी तरह के ब्रांड के नकली पैक तैयार कर रखे थे। इसमें मुख्यतौर पर सरस, महान, कृष्णा और लोट्स ब्रांड का घी पाउच और पैकिंग में तैयार किया जा रहा था। कई तरह के ब्रांडों का 1000 लीटर नकली घी पाया गया, इसका सैंपल लेकर सीज कर दिया है। सरस घी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया, उन्होंने भी अपने स्तर पर जांच की है। नई पैकिंग पर 3-4 ब्रांड के बारकोड भी लगाए हुए थे। यहां तक की बेच नंबर और सीरीज भी डली हुई थी। गौरतलब है कि इन दिनों सरकार ने मिलावटखोरों पर कार्रवाई के निर्देश दे रखें है। इसके बाद कार्रवाई हो भी रही है, लेकिन मिलावट जारी है।

Exit mobile version