– कांग्रेस सरकार में हुए थे भर्ती
जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
भजनलाल सरकार पिछली कांग्रेस सरकार के शासनकाल में हुई भर्तियों की जाच करवा रही है। इसी क्रम में कांग्रेस सरकार के शासन में भर्ती हुए एक लाख शिक्षकों की डिग्री का फिर से वैरिफिकेशन किया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ ही एग्जाम सेंटर पर जाकर उनके हस्ताक्षरों की भी जांच की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि शिक्षक ने खुद परीक्षा दी थी या किसी दूसरे से दिलाई थी। शिक्षकों की डिग्री की सत्यता परखने के लिए जांच दल संबंधित विश्वविद्यालयों में भी जाएंगे। ब्लॉक स्तर पर एक आंतरिक जांच कमेटी गठन कर 30 जुलाई तक जांच कर जांच रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के निर्देश पर अब सभी जिला शिक्षा अधिकारी प्रदेश के सभी जिलों में पिछले 5 साल में लगे थर्ड ग्रेड शिक्षकों की जांच करने पर जुट गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि ये जांच ग्रेड थर्ड से प्रिंसिपल स्तर तक नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों की हो रही है। कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों के शासनकाल में लगे सभी श्रेणियों के शिक्षकों की सभी डिग्री, मार्कशीट, फोटो और अन्य कागजात की जांच की जा रही है। ग्रेड थर्ड और सेकेंड के शिक्षकों के रिकॉर्ड की जांच जिला शिक्षा अधिकारी और उप निदेशक स्तर पर की जा रही है। वहीं व्याख्याता और हेडमास्टर स्तर के कैंडिडेट का रिकॉर्ड शिक्षा निदेशालय जांच रहा है। खासकर जिनकी नियुक्तियों में गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं, जिसमें पीटीआई भर्ती सहित कुछ अन्य भर्तियां शामिल हैं। ऐसी भर्तियों में लगे अभ्यर्थियों की डिग्री आदि की दोबारा जांच भजनलाल सरकार करवा रही है।