जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
सरकारी दफ्तरों में सेवानिवृत्ति और तबादले होने पर यदि कार्यालय के समय में दावत उड़ाई तो भारी पड़ेगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी इस पर रोक लगा दी है।
शासन सचिव संजय मल्होत्रा की ओर से जारी इस आदेश के अनुसार अधिकारियों और कार्यालय अध्यक्षों को इस आशय के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि कार्यालय समय में ऐसे समारोहों होने से राजकार्य में बाधा होती है, साथ सरकार की छवि पर भी विपरीत असर पड़ता है।
मल्होत्रा ने संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया है कि भविष्य में कार्यालय के समय में ऐसे आयोजन नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि इसका पालन कराने का दायित्व कार्यालय प्रभारी का होगा। निर्देश की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि सरकारी दफ्तरों में सेवानिवृत्ति के समय अक्सर कार्यालय समय में ही चाय-नाश्ता का आयोजन रखा जाता है, कई बार दावत भी कार्यालय में ही रख ली जाती है। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने अब रोक लगाई है।