– भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने की घोषणा
– मंत्री का दावा, सरकार महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए कर रही है कार्य
जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
प्रदेश में अब आंगनवाड़ी केंद्र ‘प्ले स्कूल’ की तरह से बनेंगे। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भी बढ़ाया जाएगा। भजनलाल सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने विधानसभा में इस बारे में घोषणा की है।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार मंत्री बाघमार ने कहा है कि भाजपा सरकार प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए काम कर रही है। बच्चों को हफ्ते में तीन दिन दूध दिया जाएगा। 2 हजार आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र और 365 ब्लॉक स्तरीय आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाएंगे।
सरकार की लाडो योजना से बालिकाओं को और ज्यादा सशक्त किया जाएगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश की सरकार महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। आंगनवाड़ी केंद्रों को ‘प्ले स्कूल’ की तर्ज पर विकसित करना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा सकता है। प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित किए जाने से बच्चों को बेहतर शिक्षा और देखभाल मिल सकेगी। सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के जरिए महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार लाने में सराहनीय कदम है। यह कदम निश्चित रूप से प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा में चर्चा का जबाव देते हुए मंत्री बाघमार ने कहा कि प्रदेश में 365 बाल विकास परियोजनाओं के तहत 62 हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी केंद्र चल रहे हैं। ये केंद्र पोषाहार, शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच जैसी सेवाएं देते हैं। इन केंद्रों से करीब 42 लाख गर्भवती महिलाओं, माताओं, किशोरियों और बच्चों को लाभ मिल रहा है। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि से उनका मनोबल भी बढ़ेगा।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Sunday, November 24