– भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने की घोषणा
– मंत्री का दावा, सरकार महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए कर रही है कार्य
जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
प्रदेश में अब आंगनवाड़ी केंद्र ‘प्ले स्कूल’ की तरह से बनेंगे। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भी बढ़ाया जाएगा। भजनलाल सरकार में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने विधानसभा में इस बारे में घोषणा की है।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार मंत्री बाघमार ने कहा है कि भाजपा सरकार प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए काम कर रही है। बच्चों को हफ्ते में तीन दिन दूध दिया जाएगा। 2 हजार आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र और 365 ब्लॉक स्तरीय आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाएंगे।
सरकार की लाडो योजना से बालिकाओं को और ज्यादा सशक्त किया जाएगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में दस प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश की सरकार महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। आंगनवाड़ी केंद्रों को ‘प्ले स्कूल’ की तर्ज पर विकसित करना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा सकता है। प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित किए जाने से बच्चों को बेहतर शिक्षा और देखभाल मिल सकेगी। सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के जरिए महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार लाने में सराहनीय कदम है। यह कदम निश्चित रूप से प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा में चर्चा का जबाव देते हुए मंत्री बाघमार ने कहा कि प्रदेश में 365 बाल विकास परियोजनाओं के तहत 62 हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी केंद्र चल रहे हैं। ये केंद्र पोषाहार, शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच जैसी सेवाएं देते हैं। इन केंद्रों से करीब 42 लाख गर्भवती महिलाओं, माताओं, किशोरियों और बच्चों को लाभ मिल रहा है। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि से उनका मनोबल भी बढ़ेगा।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Friday, April 4