जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज
राजस्थान के स्टूडेंट्स के शैक्षणिक स्तर को सुधारने के साथ ही उनके व्यवहार को बेहतर करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से नई पहल की गई है। स्टूडेंट्स को अर्द्धवार्षिक के बाद होने वाले थर्ड टेस्ट और प्रोजेक्ट के साथ ही अब उन्हें पौधारोपण और अच्छा व्यवहार के भी नंबर मिलेंगे। इससे न सिर्फ उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा। बल्कि छात्रों का विकास भी हो सकेगा।
कुलमिलाकर इस पूरी प्रक्रिया को प्रोजेक्ट, थर्ड टेस्ट (अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद होने वाली परीक्षा), अच्छा व्यवहार और पौधारोपण की श्रेणी में बांटा गया है। इसके लिए क्लास 6th से 12th तक स्टूडेंट्स को 14 से 22 अंक तक दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए 11 सितंबर को गाइडलाइन जारी की है।
पौधारोपण कर स्कूली बच्चे पर्यावरण के रक्षक बनेंगे
वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण के साथ ही वातावरण के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। ऐसे में स्कूली बच्चे पर्यावरण के रक्षक बन प्रदेश को हरा-भरा बनाने में मददगार साबित होंगे। जल्दी ही इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे और हरियाला राजस्थान का स्वप्न भी पूरा होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स न सिर्फ स्कूल में बल्कि, अपने घर, सार्वजनिक स्थान पर पौधरोपण कर सकेगा। इसकी मॉनिटरिंग जियो टैगिंग और टीचर्स करेंगे। उसके आधार पर ही स्टूडेंट्स को अंक दिए जाएंगे। अंकों का वितरण कक्षाओ के हिसाब से किया जाएगा।