जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
उपचुनाव होने की अभी तारीख घोषित नहीं हुई है लेकिन प्रदेश में सियासी हलचल काफी तेज नजर आ रही है। रविवार को बाड़मेर में आयोजित हुए एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत और शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी के एक साथ मंच पर मौजूद होने से सियासी पारा और हाई हो गया है। सियासत के गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। ऐसे में सांसद राजकुमार रोत ने प्रदेश में तीसरा मोर्चा तैयार होने का एलान कर दिया है।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार सांसद रोत ने कहा है कि उनका उद्देश्य है कि आमजनता के हित में काम करें। देश को और मजबूत बनाएं। प्रदेश में अगर राष्ट्रीय पार्टियां अगर जनहित के काम नहीं करती हैं तो तीसरा मोर्चा आएगा।
तीन सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी बीएपी
राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक सांसद रोत ने ये एलान भी कर दिया है कि प्रदेश में छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीएपी तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी। पार्टी का स्वतंत्र चुनाव लडना लगभग तय है।