Saturday, September 21

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज

राजस्थान में शुक्रवार को सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी चलती रही। एक दिन पहले तक यहां बारिश हो रही थी, लेकिन अब मौसम साफ होने लगा है। अगले एक सप्ताह में राजस्थान में कहीं भी भारी बारिश का अनुमान नहीं है। लेकिन मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 27 सितंबर से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। वहीं, सर्दी को लेकर भी यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ने की पूरी संभावना है।

27 से 3 अक्टूबर तक राजस्थान में बारिश की गतिविधियां फिर से शुरू होने की संभावना जताई गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहा। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर के साथ बीकानेर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में दिनभर बादल छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई।

आगामी दिनों में मौसम का हाल
जयपुर मौसम केन्द्र की ओर से राजस्थान में अगले दो सप्ताह के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें 26 सितंबर तक राजस्थान में बारिश होने की संभावना बिल्कुल कम जताई है। पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन अधिकांश राज्य में मौसम शुष्क रहने और धूप निकलने की संभावना जताई है। पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों से 23 सितंबर के आसपास दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं। मानसून की ट्रफ लाइन अब बीकानेर से होकर गुजर रही है।

कड़ाके की सर्दी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान ने इस सीजन में गर्मी ही नहीं बल्कि बारिश के भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इस साल यहां भीषण गर्मी और भारी बारिश हुई है। ऐसे में मौसम विभाग का मानना ​​है कि इस बार इस राज्य में ठंड भी कड़ाके की रहेगी। इस राज्य में ठंड की एंट्री भी अक्टूबर के आखिरी से होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं, इस साल सर्दी के मौसम की अवधि भी बढ़ेगी।

Exit mobile version