Friday, November 22

जयपुर, राजस्थान प्लस न्यूज़

प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो रहा है। मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने आज प्रदेश के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, जयपुर, बूंदी, बारां, टोंक, पाली, अजमेर, नागौर जिलों में कहीं तेज सतही हवा 20-30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। साथ ही मेघगर्जना, वज्रपात के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने मेघगर्जना के समय सुरक्षित स्थानों पर रहने, पेड़ों के नीचे खड़ा नहीं होने, बिजली उपकरणों के स्वीच ऑफ करने की एडवाईजरी आम लोगों के लिए जारी की है। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व गुरुवार को प्रदेश में कई जिलों में बारिश हुई थी। इसमें उदयपुर, जोधपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर संभाग के जिले शामिल है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। उधर, पाली में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत होने के समाचार भी सामने आ रहे हैं।

Exit mobile version