Saturday, September 21

जयपुर। Rajasthan Pulse News

प्रदेश में प्री-मानसून सक्रिय हो गया है। कई जिलों में इन दिनों झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। कई भारी तो कहीं हल्की बारिश के समाचार है। इसके चलते गर्मी से भी कुछ हद तक राहत मिल रही है। जैसलमेर जिल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बीते दो दिनों में झमाझम बारिश हो रही है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। जिले में कई जगह पर बरसाती नदियां चल रही है। नाले-नालियां उफान पर है। जगह-जगह जलभराव हो गया है। कच्ची बस्तियों में हालात बदतर हो गए हैं।

काक नदी का छोटा पुल बह गया
झमझम बारिश के कारण काक नदी के बहाव क्षेत्र में बना एक छोटा पुल टूटकर बह गया है। साथ ही सड़क भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इससे आवागमन बाधित हो रहा है। नाले ओवरफ्लो होने से सड़कों पर पानी बहने लगा। शहीद जयसिंह भाटी चौराहे के पास लिंक रोड पर स्थित कच्ची बस्ती के करीब 50 मकान पानी से घिर गए।

Kak Nadi Jaisalmer – File Photo

मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, धोरों की धरती इन दिनों पानी से तरबतर नजर आ रही है। जैसलमेर के सम में 26, चांधन में 20, जैसलमेर में 18, झिनझिनयाली में 10, नाचना में 10, सोनू में 5, रामगढ़ व चेलक में 1-1, देवीकोट व फतेहगढ़ में 2-2 एवं फलसूंड में 3 एमएम बारिश दर्ज की गई है। उधर, मौसम विभाग की माने तो एक जुलाई से जिले में विधिवत रूप से मानसून प्रवेश कर सकता है

Exit mobile version