Monday, September 23

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

सावन माह में इन दिनों बारिश की झड़ी लगी है। यह कई जिलों में आफत बन गई है। खासकर कच्ची बस्तियां जलमग्न हो गई है। शहर से लेकर गांवों तक में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। मौसम विभाग की ओर से लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है। जयपुर सहित महानगरों में ने बारिश से बुरा हाल हो गया है। वहीं नदी-नाले उफान मार रहे हैं। तालाबों पर चादर चल गई है। कई ग्रामीण इलाकों में बाढ़ सरीखे हालात है।

इन जिलो के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार आज बीकानेर, चूरू, नागौर, अजमेर पाली, जोधपुर, जैसलमेर, सीकर जिले में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ रुक-रुक कर हल्की से मध्यम वर्षा दौर जारी रहने और कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना है।

आज इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, श्रीगंगानर, राजसमंद, जालौर, सिरोह, भरपुर, बाड़मेर, उदयपुर, भीलवाड़ा, टोंक जिलों में कही-कही पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

स्कूलों में छुट्टी घोषित
भारी बारिश की चेतावनी के चलते कई ज़िलों में कलेक्टर ने स्कूलों में आज छुट्टी घोषित की है। प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टियां है।

Exit mobile version