जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
भजन लाल सरकार की कैबिनेट बैठक आज शाम को प्रस्तावित है। इसमें कई निर्णय हो सकते हैं, ऐसी उम्मीद की जा रही है। सूत्रों के अनुसार यह आज को जयपुर में शाम चार बजे हो सकती है। इसमें मंत्रियों के अलावा 13 विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव या शासन सचिव शामिल हो सकते हैं। यह बैठक मुख्यमंत्री कार्यालय में होगी।
कई निर्णयों पर लग सकती है मोहर
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार इस बैठक में कई नीतिगत निर्णय पर मोहर लग सकती है, इसमें सेवा नियम संशोधन और अन्य नियमों में संशोधन के एजेंडे शामिल हैं। इसके अलावा वित्त विभाग से जुड़े एजेंडों को लेकर भी चर्चा संभवत हो सकती है।
यह अधिकारी होंगे शामिल
सीएम कार्यालय के सूत्रों के अनुसार इसमें जल संसाधन, आवासन एवं नगरीय विकास, गृह, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं प.क., ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पर्यटन, राजस्व, परिवहन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, स्टेट मोटर गैराज और उद्योग एवं वाणिज्य के अधिकारी शमिल हो सकते हैं।