Sunday, November 24

जयपुर। राजस्थान पल्स न्यूज़

राजस्थान के कोटा मूल के वरिष्ठ आरपीएस अधिकारी राजीव दत्ता को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का ओएसडी बनाया गया है। लोकसभा सचिवालय की ओर से नियुक्ति का आदेश जारी हुआ है, ओम बिड़ला के पिछले लोकसभा स्पीकर कार्यकाल में भी राजीव दत्ता ही ओएसडी थे। राजीव दत्ता की पहचान एक दबंग पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी के रूप में रही है। दत्ता मूल रूप से कोटा के निवासी। वर्ष 2003 बैच के RPS अधिकारी राजीव दत्ता जेडीए, आबकारी इंटेलिजेंस पर्यटन विभाग में अहम पदों के अलावा जयपुर नगर निगम में डिप्टी कमिश्नर विजिलेंस के पद पर भी रह चुके हैं।

दोबारा जिम्मेवारी मिलने पर यह बाले मित्तल
ऐसा माना जा रहा था कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के ओएसडी के रूप में फिर से राजीव दत्ता का नाम आ सकता है। उनकी योग्यता को देखते हुए दोबारो ऐसा अवसर दिया गया है। ओएसडी बनने के बाद राजीव दत्ता ने कहा कि यह बड़ी जिम्मेवारी है। बिड़ला के साथ काम करना अपने आप के एक बड़ी बात है। जननेता के रूप में बिड़ला का सार्वजनिक जीवन है, उनके साथ काम करना सौभाग्य की बात है। दूसरी बार जो जिम्मेवारी मिली है वे उसके साथ हमेशा न्याय करने के लिए हर का प्रयास करेंगे।

Exit mobile version