जयपुर। राजस्थान पल्स न्यूज़
राजस्थान के कोटा मूल के वरिष्ठ आरपीएस अधिकारी राजीव दत्ता को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का ओएसडी बनाया गया है। लोकसभा सचिवालय की ओर से नियुक्ति का आदेश जारी हुआ है, ओम बिड़ला के पिछले लोकसभा स्पीकर कार्यकाल में भी राजीव दत्ता ही ओएसडी थे। राजीव दत्ता की पहचान एक दबंग पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी के रूप में रही है। दत्ता मूल रूप से कोटा के निवासी। वर्ष 2003 बैच के RPS अधिकारी राजीव दत्ता जेडीए, आबकारी इंटेलिजेंस पर्यटन विभाग में अहम पदों के अलावा जयपुर नगर निगम में डिप्टी कमिश्नर विजिलेंस के पद पर भी रह चुके हैं।
दोबारा जिम्मेवारी मिलने पर यह बाले मित्तल
ऐसा माना जा रहा था कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के ओएसडी के रूप में फिर से राजीव दत्ता का नाम आ सकता है। उनकी योग्यता को देखते हुए दोबारो ऐसा अवसर दिया गया है। ओएसडी बनने के बाद राजीव दत्ता ने कहा कि यह बड़ी जिम्मेवारी है। बिड़ला के साथ काम करना अपने आप के एक बड़ी बात है। जननेता के रूप में बिड़ला का सार्वजनिक जीवन है, उनके साथ काम करना सौभाग्य की बात है। दूसरी बार जो जिम्मेवारी मिली है वे उसके साथ हमेशा न्याय करने के लिए हर का प्रयास करेंगे।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Friday, April 4