जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
प्रदेश में आज कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार आज बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, सिरोही सहित जिलों में बारिश के आसार है। इसमें बाड़मेर, जालौर में कुछ स्थानों पर मेघगर्जना, वज्रपात के साथ मध्यम से तेज बारिश और तेज हवा के साथ बारिश ही संभावना है। साथ ही उदयपुर और सिरोही जिलों में कहीं कहीं तेज सतही हवा, मेघगर्जना,व्रजपात के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। गौरतलब है कि इन दिनों प्रदेश में मानसून का दौर है। कई जिलों में अभी भी भीषण गर्मी पड़ रही है। बीकानेर में बीते कई दिनों से उमस और गर्मी ने लोगों का जीना दुभर कर रखा है।
विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने आमजन के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। इसके अनुसार मेघगर्जना के समय सुरक्षित स्थाना पर ही रहे। पेड़ों के नीचे नहीं बैठे, साथ ही बिजली उपकरणों से दूर रहे और इनके स्वीच ऑफ कर दें। क्योंकि बारिश में कच्चें मकानों, दीवारों, बिजली की लाइनों, पेड़ों को नुकसान पहुंच सकता है। ्र
आग में घी का काम रही बिजली कटौती
बीकानेर में भीषण गर्मी के चलते लोगों का जीना दुभर हो रखा है। ना दिन में राहत है, ना रात को गर्मी से निजात मिल पा रहा है। सुबह से शाम उमस रहने से पसीने छूट रहे हैं। इस पर बिजली की आंख मिचौली ने आग में घी डालने का काम कर रही है। मंगलवार देर रात तक शहरी क्षेत्रों में घटों तक बिजली गुल रही। इस कारण लोग सड़कों पर उतर आए।