Friday, November 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

प्रदेश में मानसून अभी भी सक्रिय है। कई जिलों में तेज, तो कइयो धीमी बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने भी आज कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार आज हरियाणा के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र उत्तर पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित है। मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर परिसंचरण तंत्र से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कई भागों में मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की प्रबल संभावना है।
आज जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश तो कहीं अतिभारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां आगामी पांच से सात दिन दर्ज होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में आगामी पांच-छह दिन मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं शेखावटी क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र ने आज अजमेर, नागौर, सीकर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, बारां जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जना के साथ मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलो के लिए यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार टोंक, जयपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, अलवर, दौसा, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने इसके लिए यलो अलर्ट जार किया है।

Exit mobile version