Saturday, September 21

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

प्रदेश में मौसम के मिजाज में थोड़ा बदलाव है। कुछ शहर में अभी भी हल्की से भारी बारिश हो रही है, तो कुछ में गर्मी का अहसास भी है। वहीं जयपुर में रविवार को शुरू हुई बारिश आज सुबह तक जारी थी। सड़कें दरिया बन गई है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार आज सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े आठ बजे तक 118 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश का दौर कई देर तक जारी था। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने प्रदेश के कुछ जिलों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जयपुर में  तेज बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहा।  भारी बारिश के कारण शहर की सड़कों पर पानी भर गया। अंडरपास में ड्रेनेज सिस्टम ब्लॉक होने से पानी आवाजाही प्रभावित हो गई।

जयपुर शहर के साथ ग्रामीण इलाके चौमूं, चाकसू, दूदू, कोटपूतली, पावटा, जमवारामगढ़, बस्सी, तूंगा, कालवाड़ा समेत कई जगह पर तेज बरसात हुई है। सबसे ज्यादा बरसात जयपुर के जेएलएन मार्ग पर 135 एमएम दर्ज हुई। द्रव्यवती नदी ओवरफ्लो होकर बह रही है। तेज बारिश के कारण नाले, बांध और निदया ओवरफ्लो होकर चल रहे हैं। ऐसे में  जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जलभराव क्षेत्रों नदी, नालों, पोखरों और नहरों के आस-पास भ्रमण, नहाने के लिए नहीं जाने की आमजन से अपील की है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से जारी तात्कालिक चेतावनी के अनुसार जयपुर और जयपुर शहर, दोसा, सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक जिलों में कुछ स्थानों पर रूक-रूक कर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने और कहीं पर भारी बारिश की संभवाना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने कोटा, बारां, बूंदी, भरतपुर, अलवर, नागौर, धोलपुर, सीकर, अजमेर, जिलों में कही-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Exit mobile version