Friday, November 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र के पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया है। पूर्व में हरिभाऊ किसानराव बागड़े महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। राष्ट्रपति भवन ने बीती रात, 27 जुलाई को नये राज्यपाल की नियुक्ति संबंधित आदेश जारी किए।

जाने हरिभाऊ किसानराव बागड़े के बारे में
हरिभाऊ किसानराव बागड़े भाजपा नेता रहे है और औरंगाबाद ज़िले के रहने वाले है। उनका जन्म औरंगाबाद के फुलंबरी क़स्बे में एक मराठा परिवार में हुआ। हरिभाऊ अगले महीने अगस्त में 79 साल के हो जाएँगे। 1985 में पहली बार औरंगाबाद पूर्व से विधायक चुने गये थे और 13 साल की उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जुड़ गये।

हरिभाऊ 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर रह चुके है। इससे पहले महाराष्ट्र की विभिन्न सरकारों में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री, होर्टीकल्चर, रोजगार गारंटी मंत्री भी रह चुके हैं।

कितने साल का होता है राज्यपाल का कार्यकाल?
संविधान के अनुच्छेद 156 के अनुसार राज्यपाल का कार्यकाल पद ग्रहण की तिथि से 5 साल तक रहता है। लेकिन जब तक नये राज्यपाल की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक मौजूदा राज्यपाल ही पद पर आसीन रहते है। ग़ौरतलब है कि कलराज मिश्र का कार्यकाल 22 जुलाई 2024 को ही समाप्त हो गया था परंतु नये राज्यपाल की नियुक्ति नहीं होने तक उन्होंने कार्यभार सम्भाले रखा।

Exit mobile version