जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
श्रावण माह में इन दिनों देशभर में कांवड़ यात्राएं चल रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर दराज से कांवड़ लेकर शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए लाते हैं। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की ओर से राजस्थान की सीमा में आने वाले कांवड़ियों पर कुछ अंकुश लगाए गए हैं। धोलपुर में जिला कलक्टर ने कांवडियों को तलवार, डंडे लाने पर रोक लगाई है। साथ ही डीजे लेकर आने पर भी बैन कर दिया है। यही नहीं कांवड़ की ऊंचाई भी निर्धारित की गई है।
कलेक्टर श्रीनीधि बी टी ने जिले के कांवड़ यात्रियों से सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना करने के लिए कहा है। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि वाहन में बैठे कांवड़ यात्रियों की सूची और यात्रा का विवरण भी अपने वाहन में अवश्य लगाना होगा। इसके अलावा कांवड़ियों को निर्धारित घाटों पर ही स्नान करने का सुझाव दिया गया है, ताकि दुर्घटना की संभावना से बचा जा सके।
यह भी करना होगा
कांवड़ियों को यात्रा के दौरान अपने साथ हॉकी, बेसबॉल, लाठी, तलवार, नुकीले भाले आदि लेकर नहीं चले। यात्रा के समय मादक पदार्थों के सेवन पर पाबंदी की गई है। कांवड की ऊंचाई सात फीट से अधिक नहीं हो। वाहनों की छत्तों खासकर रेलगाड़ी के ऊपर बैठकर यात्रा नहीं करें। रास्ते में आने वाले पुलों के ऊपर से छंलाग लगाकर स्नान नहीं करने, प्लाष्टिक से बने उत्पादों का प्रयोग नहीं करने से सहित गाइड लाइन जारी की गई है।