Wednesday, October 30

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विपक्षी पार्टियों विशेषतया कांग्रेस पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर चुनाव में विपक्षी पार्टी ने ऐसा एक चुनावी घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें वो यह कहते हैं कि हम जीत गए तो हम पुरानी व्यवस्था बहाल कर देंगे। यानी प्रदेश में फिर से पत्थरबाजी शुरू हो जाएगी और यह हमारे देश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान की समीक्षा के दौरान मदन राठौड़ का यह बयान सामने आया है इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि “जिस अनुच्छेद- 370 को हटाने के लिए श्यामाप्रसाद मुखर्जी और देश के नागरिकों ने कुर्बानियां दीं, फिर से उसी अनुच्छेद- 370 को बहाल किया जाए और प्रदेश में पत्थर फेंका जाए, यह कैसे संभव हो सकता है। देश के नागरिक इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। वो कहते हैं कि अल्पसंख्यकों को बढ़ावा देंगे, जबकि प्रधानमंत्री कहते हैं कि 140 करोड़ भारतीयों का हमारा परिवार है। विपक्ष हमारे संविधान और संस्कृति को समाप्त करने की बात करता है।”

राठौड़ ने कहा है कि “विपक्ष अराजकता की स्थिति पैदा करना चाहता है। इसलिए अनियंत्रित राजनीति कर रहा है। रेल के आगे 14 ऐसी घटनाएं हुईं, जहां रेल की पटरी के आगे सीमेंट के स्लैब रखे जाते हैं। अराजकता पैदा करने का काम किया जा रहा है।”

राठौड़ ने कहा कि “राहुल गांधी कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं यह पूरे देश की जनता जानती है। राहुल गांधी को क्या इतनी सी सीट (99) मिल गई जो ऐसी भाषा बोलने लगे हैं। इतनी हिम्मत उस व्यक्ति की हो जाए कि हिंदू के लिए हिंसा शब्द का इस्तेमाल कर दे। जिस हिंदू के मन में पेड़-पौधों के लिए भी भाव है कि वह भी सजीव होता है, गाय को रोटी देता है, जीव को दान देते हैं, ऐसे हिंदू के लिए हिंसा की बात करते हैं तो यह ज्ञान की कमी है।”

Exit mobile version