Sunday, September 22

जयपुर। Rajasthan Pulse News

अतिक्रमण को लेकर सरकार सख्त हो रही है। जयपुर में अवैध निर्माण तोड़ने के लिए आज से कार्रवाई शुरू हो चुकी है। जेडीए इस कार्रवाई में 700 दुकानों पर बुल्डोजर चलाया जाएगा। हलांकि जेडीए को व्यापारियों को विरोध भी झेलना पड़ रहा है। इसके बावजूद कार्रवाई चल रही है। जयपुर वकास प्राधिकरण मानसरोवर क्षेत्र में 600 से अधिक दुकानों पर बुल्डोजर चलाएगा। विरोध की स्थति को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। जेडीए ने आज से न्यूज सांगानेर रोड पर कार्रवाई शुरू की है। ज्ञात रहे इससे पूर्व जेडीए ने मानसरोवर इलाके में 18 जून को ही 65 मकान और दुकानों पर बुल्डोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया था। न्यू सांगानेर रोड क्षेत्र में सात सौ दुकानें ध्वस्त करने की योजना है।

इसको लेकर दुकानदारों में जबरदस्त रोष है। दुकानदारों का कहना है कि यहां पर 6 किमी रोड पर 700 दुकानें है, जेडीए ने हमें महज पांच दिन का समय दिया है। यह काफी कम है, जबकि बीते 30-40 साल से व्यापार कर रहे हैं। इतने जल्दी कहां जाए। उधर, व्यापार मंडल के पदाअधिकारियों ने कहा है कि हमें समय दिया जाए और मुआवजा का प्रावधान भी रखा जाए। गौरतलब है कि जेडीए 19 जून को ही सात सौ दुकानों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की बात कह चुका था, इसमें साफ तौर पर स्पष्ट किया गया था, कि 26 जून को निर्माण तोड़ने की कार्रवाई होगी। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद ही जेडीए ने अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई शुरू की है

Exit mobile version