जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
जिला पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर लोगों के गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल पुन: उन तक पहुंचाने का प्रयास किया है। इसके लिए पुलिस टीम ने तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए 533 मोबाइल जब्त किए है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) दिगंत आनंद के अनुसार कई लोगों ने मोबाइल चोरी और गुम होने की की शिकायत की थी। यह मामले जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए थे।
इसके बाद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(दक्षिण) जयपुर, पारस जैन, के निर्देशन में सभी थानाधिकारियों और जिला जयपुर(दक्षिण) की तकनीकी शाखा को गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने “आपका मोबाइल, फिर से आपका” अभियान शुरू किया और इसके तहत अब तक गुम हुए 533 मोबाइल को सर्च करने के लिए तकनीकी शाखा और जयपुर दक्षिण पुलिस ने प्रदेशभर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया है। इनकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
इनकी रही भागीदारी
पुलिस की इस कार्रवाई में रामसिंह, हैडकानि, लोकेशकुमार, साईबर एवं तकनीकी कार्य देख रहे, दिनेशकुमार, कानि. दामोदर, कानि. रविन्द्र, रघुनाथ, अजयपाल, विक्रम सिंह, जितेन्द्र, कानि. दिनेश सिंह कानि. शुभम सिंह, राजेन्द्र, बाबूलाल, मुकेश कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि ने भागीदारी निभाई।
हर तबके के है मोबाइल
पुलिस ने जिन मोबाइल को जब्त किया है। उनमें मजदूर, महिलाओं, खेतीहर किसानों, पढ़ने वाले विद्यार्थियों, सरकारी और निजी क्षेत्रा में कार्यरत कार्मिकों के थे। इन सभी को आज पुलिस ने उनके मोबाइल लौटाए, तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।