Tuesday, September 24

जयपुर, राजस्थान प्लस न्यूज।

जयपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले ज्वेलर ने US की महिला के 6 करोड़ की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में विदेशी महिला ने माणक चौक थाने में मामला दर्ज कराया था। घटना मई माह की बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी गौरव सोनी को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी, सास और साले के साथ हरिद्वार में एक धर्मशाला में छिपा था।

सूचना मिलने पर उस ठिकाने पर पुलिस पहुंच गई और उसे दबोच लिया। मामले का दूसरा आरोपी गौरव का पिता राजेन्द्र फरार है। पुलिस ने गौरव को न्यायालय में पेश कर पांच दिन का रिमांड लिया है।  जानकारी के अनुसार गौरव सोनी भगवत वाटिका सिविल लाइंस का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि जयपुर से भागने के बाद पिता और बेटा, दोनों रेवाड़ी तक साथ थे। इसके बाद दोनों अलग हो गए।

नकली निकली ज्वेलरी
अतिरिक्त डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत के अनुसार इस मामले में यूएसए की रहने वाली पीड़िता चेरिस नौरते ने 18 मई की माणक चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके जरिए बताया गया था कि उसने गौरव के साथ पिछले कुछ समय में 6 करोड़ रुपए का व्यवसाय किया था। यहां से ज्वेलरी ले जाने के बाद अप्रैल 2024 में उसकी यूएसए में जांच करवाई। इस दौरान पता चला कि सभी जेवरात नकली थे।

महिला ने जयपुर पहुंचकर गौरव सोनी से पूछा तो उसने शोरूम से बाहर निकाल दिया। इसके बाद महिला ने गौरव और उसके पिता राजेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की । पुलिस ने ज्वेलरी का फर्जी शुद्धता प्रमाण पत्र देने वाले नंद किशोर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान सामने आया कि गौरव पैसे देकर फर्जी शुद्धता प्रमाण पत्र बनवाता था।

ऋषिकेश और हरिद्वार पहुंचा
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी बाप-बेटे राजेंद्र और गौरव परिवार को लेकर फरार हो गए। इसी दौरान आरोपी गौरव रेवाड़ी होते हुए ऋषिकेश पहुंच गया, जहां पर पत्नी, साले और सास के साथ धर्मशाला में छिपा रहा। दो दिन पहले पुलिस को इसकी सूचना मिली कि गौरव ऋषिकेश से हरिद्वार आ गया है।  पुलिस की टीम हरिद्वार पहुंची। इसके बाद टीम ने आरोपी की तलाश करके पकड़ लिया।

ठगी के रुपए से बुक कराया फ्लैट
ज्वेलर बाप-बेटे ने चांदी की चेन पर सोने की पॉलिश कर बेचा था। यही नहीं, मोजोनाइट स्टोन (कांच के टुकड़े जैसा उत्पाद) को डायमंड बताकर बेचा था। आरोपी ने ठगी के पैसों से पत्नी के नाम पर सी-स्कीम में 3 करोड़ रुपए का फ्लैट बुक करवा दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने विदेशी महिला   चांदी की चेन पर सोने की पॉलिश और 300 रुपए वाले मोजोनाइट स्टोन को लाखों रुपए का हीरा बताकर बेच दिया था।

Exit mobile version