जयपुर, राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की राजधानी जयपुर में नगर निगम हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर एवं दो दलालों को पट्टा जारी करने के मामले में दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने आज बताया कि परिवादी एसीबी की विशेष जांच शाखा जयपुर इकाई को शिकायत की कि उसके द्वारा आवेदित पट्टे की फाईल में पट्टा जारी करने की एवज में सुशील गुर्जर उसके दलाल नारायण सिंह एवं अनिल दुबे के माध्यम से दो लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे है।
इस पर ब्यूरो टीमों ने सत्यापन के बाद परिवादी से दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए दलाल नारायण सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में संलिप्तता के आधार पर आरोपी सुशील गुर्जर एवं दलाल अनिल दुबे को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान आरोपी सुशील गुर्जर के निवास की तलाशी में 40 लाख रुपए रुपए से अधिक नगदी बरामद हुई है। परिवादी के पट्टे की फाईल भी आरोपी सुशील गु्र्जर के निवास से बरामद की गई है। तलाशी में दलाल नारायण सिंह के निवास से भी आठ लाख से अधिक नगद रुपए बरामद हुए ।
आरोपियो के आवास एवं ठिकानों पर एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा तलाशी अभियान जारी है।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Saturday, April 12