Sunday, September 22

भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने पर्यटकों को विदेश भ्रमण करवाने की योजना बनायी है। जिसके अन्तर्गत बैंकाक एवं पटाया का टूर करवाया जायेगा।यह जानकारी आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर के संयुक्त महाप्रबन्धक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने देते हुए बताया कि यात्रा 6 अक्टूबर को शुरु होगी जिसके तहत एक्सॉटिक थाईलैंड टूर पैकेज दिया जाएगा। जिसमें बैंकाक के सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क, चाओफ्राय रिवर क्रूज राइड, टेम्पल एंड सिटी टूर ऑफ़ बैंकाक, पटाया का जेम्स गैलरी, कोरल आइलैंड टूर एंड अलकाज़ार शो शामिल है। यात्रा की अवधि 4 रात्रि और 5 दिन की है। किराया प्रति यात्री 62 हजार 695 रखा गया है।गुर्जर ने सुविधाओं के बारे में बताया कि जयपुर से थाईलैंड आने-जाने का हवाई किराया, थ्री स्टार श्रेणी होटल्स में रुकने की व्यवस्था, रोज़ाना ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर (इंडियन रेस्टोरेंट्स में), ए/सी डिलक्स बसों द्वारा मुख्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण एवं प्रवेश शुल्क, यात्रा बीमा, टूर गाइड आदि शामिल है। गुर्जर ने यह भी बताया कि यह थाईलैंड टूर जयपुर से संचालित किया जा रहा है। दी गयी सभी सुविधाएं टैक्स सहित शामिल है।

Exit mobile version