Sunday, September 22

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

जयपुर। सूने मकानों में सेंधमारी करने वाले एक युवक को मालवीय नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से 5 लाख रुपए के कीमती जेवरात बरामद किए हैं। आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

जयपुर पूर्व के पुलिस उपायुक्त कावेंद्रसिंह सागर ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी युवक रौनक बैरवा पुत्र रतनलाल झालाना कच्ची बस्ती, मालवीय नगर का रहने वाला है। आरोपी युवक सूने मकान देखकर दिन या रात में मौका मिलते ही सेंधमारी करता था। चोरी की वारदातों को रोकने और चोरों को पकड़ने के लिए मालवीय नगर थाना के निरीक्षक कमल नयन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

जिसमें एसआई रामनारायण, हेड कांस्टेबल लक्ष्मीचंद और कांस्टेबल ओमप्रकाश को शामिल किया गया। टीम ने मालवीय नगर के 3/21 मकान में हुई चोरी की घटना वाले क्षेत्र में सीसी कैमरे देखे। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इस दौरान शातिर चोर रौनक बैरवा को डिटेन कर पूछताछ की गई और दोषी पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी युवक की निशानदेही पर सोने के जेवरात बरामद किए गए। इस कार्रवाई में कांस्टेबल ओमप्रकाश की विशेष भूमिका रही।

Exit mobile version