जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
हरियाणा विधानसभा चुनाव में आरएलपी ने बीजेपी की वजह से अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने खुद इसका खुलासा किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि वह नहीं चाहते कि बीजेपी को फायदा हो, इसलिए उनकी पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। हनुमान बेनीवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हरियाणा के लोगों ने मुझसे कहा कि आप आरएलपी को लड़ाओ तो मैंने कहा अगर मैं आरएलपी को चुनाव लड़ाऊंगा तो बीजेपी को फायदा होगा जो मैं करना नहीं चाहता।
वहीं, हनुमान बेनीवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान बिना नाम लिए तंज मारते हुए कहा कि “तेजाजी के गाने पर लोग नाच रहे हैं। नाचो किसने मना किया है। लेकिन, अगर तेजाजी के गानों पर नाचने से ही मुख्यमंत्री बनते तो सारे नाचने वाले मुख्यमंत्री बन जाते। मैंने संघर्ष भी किया है।” माना जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा पर तंज मारा है, जिनका कुछ दिनों पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह तेजाजी के गाने पर नाचते दिख रहे थे।
गौरतलब है कि इस वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी इंडी गठबंधन का घटक दल बनी थी।