जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
भजनलाल सरकार ने दिवाली के मौके पर प्रदेशवासियों को खुशखबरी दी है। भजनलाल सरकार ने निर्णय किया है कि अब बिजली का बिल नहीं बढ़ेगा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मीडिया को बताया है कि भजनलाल सरकार अपने कार्यकाल में फ्यूल सरचार्ज नहीं बढ़ाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार बिजली उत्पादन बढ़ाने पर काम कर रही है जिससे भविष्य में बिजली की दरें कम की जा सकती सकती हैं। सरकार का लक्ष्य बिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 80-85% तक ले जाना है।
प्रदेश के चार शहरों में बिजली वितरण का काम निजी कंपनियां देखती हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पहली बार सरकार ने इन कंपनियों के कार्यों की ऑडिट कराई है। कमियां पाए जाने पर कंपनियों को नोटिस दिए गए हैं। कंपनियों को कमियां दूर करनी होंगी। अगर कंपनियां ऐसा नहीं करती हैं तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक ऊर्जा मंत्री ने बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर स्पष्ट किया है कि “यह मैं कोई घोषणा नहीं कर रहा, बल्कि हम जिस हिसाब से बिजली उत्पादन बढ़ाने पर काम कर रहे हैं, उस हिसाब से बात कर रहा हूं। फ्यूल सरचार्ज तभी बढ़ता है, जब बिजली उत्पादन की लागत बढ़ती है। लागत ही नहीं बढ़ेगी तो यह क्यों बढ़ेगा?”
ऊर्जा मंत्री ने 32,000 मेगावाट बिजली उत्पादन की योजना की जानकारी देते हुए कहा कि, “ऊर्जा उत्पादन के मामले में दुनिया में ऐसी कोई तकनीक नहीं है, जिस पर सरकार काम नहीं कर रही। सरकार 32000 मेगावॉट की नई योजना पर कार्य कर रही है। राइजिंग राजस्थान में सबसे ज्यादा 5 लाख करोड़ के एमओयू ऊर्जा विभाग के हुए हैं।”