जयपुर। Rajasthan Pulse News
प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहत की खबर है। राजस्थान सरकार ने जल्द ही रिक्त पदों पर भर्तियां निकालने का बड़ा एलान किया है। शुक्रवार को सीएम भजन लाल शर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान इस बात के संकेत दिए हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के हित में कई कदम उठा रही हैं। प्रदेश में अब तक 17 हजार युवाओं को सरकारी नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। इस वर्ष 70 हजार भर्तियां राज्य सरकार की ओर से की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, किसी भी विभाग में रिक्त पद नहीं रहेंगे। सीएम ने कहा कि सभी विभाग के उच्च अधिकारियों को यह कहा गया है कि कर्मचारी के सेवानिवृत होने पर पद खाली होते ही सूची तैयार करें और हर महीने भर्तियां निकालें।
युवाओं से किया आह्वान…
सीएम ने बताया कि राजस्थान में नौकरियों में बैकलॉग खत्म करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं, अब तक 17 हजार युवाओं को सरकारी नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। इस वर्ष 70 हजार भर्तियां राज्य सरकार की ओर से की जा रही हैं। सीएम ने कहा कि सरकार शिक्षा, व्यवसाय, रोजगार, खेल सहित हर क्षेत्र में युवाओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रही है। प्रदेश में चरणबद्ध रूप से कई भर्तियां आने वाली हैं।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Saturday, April 5