जयपुर। Rajasthan Pulse News
प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहत की खबर है। राजस्थान सरकार ने जल्द ही रिक्त पदों पर भर्तियां निकालने का बड़ा एलान किया है। शुक्रवार को सीएम भजन लाल शर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान इस बात के संकेत दिए हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के हित में कई कदम उठा रही हैं। प्रदेश में अब तक 17 हजार युवाओं को सरकारी नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। इस वर्ष 70 हजार भर्तियां राज्य सरकार की ओर से की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, किसी भी विभाग में रिक्त पद नहीं रहेंगे। सीएम ने कहा कि सभी विभाग के उच्च अधिकारियों को यह कहा गया है कि कर्मचारी के सेवानिवृत होने पर पद खाली होते ही सूची तैयार करें और हर महीने भर्तियां निकालें।
युवाओं से किया आह्वान…
सीएम ने बताया कि राजस्थान में नौकरियों में बैकलॉग खत्म करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं, अब तक 17 हजार युवाओं को सरकारी नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। इस वर्ष 70 हजार भर्तियां राज्य सरकार की ओर से की जा रही हैं। सीएम ने कहा कि सरकार शिक्षा, व्यवसाय, रोजगार, खेल सहित हर क्षेत्र में युवाओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रही है। प्रदेश में चरणबद्ध रूप से कई भर्तियां आने वाली हैं।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Friday, November 22