Friday, November 22

जयपुर। Rajasthan Pulse News

प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहत की खबर है। राजस्थान सरकार ने जल्द ही रिक्त पदों पर भर्तियां निकालने का बड़ा एलान किया है। शुक्रवार को सीएम भजन लाल शर्मा ने एक कार्यक्रम के दौरान इस बात के संकेत दिए हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के हित में कई कदम उठा रही हैं। प्रदेश में अब तक 17 हजार युवाओं को सरकारी नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। इस वर्ष 70 हजार भर्तियां राज्य सरकार की ओर से की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, किसी भी विभाग में रिक्त पद नहीं रहेंगे। सीएम ने कहा कि सभी विभाग के उच्च अधिकारियों को यह कहा गया है कि कर्मचारी के सेवानिवृत होने पर पद खाली होते ही सूची तैयार करें और हर महीने भर्तियां निकालें।

युवाओं से किया आह्वान…
सीएम ने बताया कि राजस्थान में नौकरियों में बैकलॉग खत्म करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं, अब तक 17 हजार युवाओं को सरकारी नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। इस वर्ष 70 हजार भर्तियां राज्य सरकार की ओर से की जा रही हैं। सीएम ने कहा कि सरकार शिक्षा, व्यवसाय, रोजगार, खेल सहित हर क्षेत्र में युवाओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रही है। प्रदेश में चरणबद्ध रूप से कई भर्तियां आने वाली हैं।

Exit mobile version