– बजट घोषणा के बाद से भजनलाल सरकार जुटी है क्रियान्वयन में
जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
प्रदेश की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीयाकुमारी की ओर से बजट में घोषणा के बाद से ही भजनलाल सरकार प्रदेश में बालिका सैनिक स्कूल खोलने की तैयारी में जुट गई है। बालिका सैनिक स्कूल खुलने से ना सिर्फ बालिकाओं को सेना में जाने का अवसर मिलेगा बल्कि भारतीय सेना में प्रदेश की महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ेगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भजनलाल सरकार की इस पहल से प्रदेश की छात्राएं पहली बार स्कूली अध्ययन के साथ में सेना का विशेष प्रशिक्षण भी हासिल कर पाएंगी। इससे केरियर के लिए उन्हें बेहतर अवसर मिलेंगे। संभागीय स्तर पर बालिका सैनिक स्कूल स्थापित होने से प्रदेश की बालिकाएं बहादुर होंगी। बजट में घोषणा किए जाने के बाद से ही भजनलाल सरकार घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए कार्य करने लगी है। जल्दी ही प्रदेश के प्रत्येक संभाग में बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना की जाएगी। इन सैनिक स्कूलों में विशेष कोर्सेज भी उपलब्ध होंगे। भजनलाल सरकार की इस पहल से बालिकाओं को केरियर में और भी अवसर प्राप्त होंगे और बालिकाएं राजस्थान को गौरवान्वित महसूस करवाएंगी। सरकार की ओर से बालिका सैनिक स्कूल खोलने पर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। जिससे बालिकाएं अधिक संख्या में सेना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगी।
वहीं इस बारे में कुछ जागरूक बालिकाओं का कहना है कि भजनलाल सरकार की इस पहल से प्रदेश की बालिकाओं को सशक्त होने का मौका मिलेगा। बालिका सैनिक स्कूल्स की स्थापना होने से भविष्य के लिए दिशा मिलेगी। गौरतलब है कि प्रदेश के संभागीय स्तर पर बालिका सैनिक स्कूल खुलने से बालिकाओं में अवयरनेस भी बढ़ेगी। भारतीय सेना में शामिल होने का मौका मिलेगा। सेना में राजस्थान की महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी।