Saturday, September 21

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को 220 करोड़ की लागत से बने 148 चिकित्सा संस्थानों का लोकार्पण एवं 551 करोड़ की लागत से बनने वाले 101 चिकित्सा संस्थानों का शिलान्यास करेंगे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि श्री गहलोत शाम पांच बजे मुख्यमंत्री निवास से इस दौरान 25 मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब और 10 चिरंजीवी 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस को भी हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिये रवाना करेंगे।
उन्होंने बताया विभाग द्वारा अंगदान के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू किए जाने वाले अंगदान महा अभियान का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अंगदान के क्षेत्र में कार्य करने वाले चिकित्सक, अंगदाताओ भी सम्मानित किया जाएगा।

Exit mobile version