जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
निवर्तमान अशोक गहलोत सरकार में शुरू की गई निशुल्क कोचिंग योजना को भजनलाल की सरकार भी बंद नहीं करेगी। आज विधानसभा में चौहाटन विधायक के सवाल के जवाब में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने यह स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि साल 2021-22 में मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना लागू की गई, यह सरकार का अच्छा फैसला था।
पिछली कांग्रेस सरकार में खुले राजस्थान राज्य क्रीड़ा संस्थान को भजनलाल सरकार बंद कर सकती है। इसको लेकर महाराणा प्रताप स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी के तहत संभाग स्तर पर खुलने वाले कॉलेजों का हिस्सा बनाया जा सकता है। इसके संकेत खेल और युवा मामले मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिए हैं।
अग्निवीरों को पैकेज देने पर रुख साफ
अग्निवीर के शहीद होने पर राजस्थान में कारगिल पैकेज मिलेगा। राजस्थान सरकार ने विधानसभा में यह जानकारी दी है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शहीद अग्निवीरों को राज्य सरकार की तरफ से पैकेज देने के बारे में सवाल पूछा। इसके जवाब में सरकार ने बताया कि अग्निवीर भी सशस्त्र सेनाओं का अंग है अत: यदि उसे बैटल कैज्युअल्टी (फैटल) घोषित किया जाता है तो अग्निवीर को भी राज्य सरकार द्वारा कारगिल पैकेज के तहत देय समस्त सुविधाएं लागू होंगी।
प्रदेश में अभी शहीद सैनिकों के परिवारों को संशोधित कारगिल पैकेज के तहत नकद पैसा, जमीन और सरकारी नौकरी सहित कई सुविधाएं दी जाती हैं। अग्निवीरों को राज्य की सेवाओं में आरक्षण का प्रावधान किया है। अग्निवीरों के मुद्दे पर कई बार सियासी विवाद भी होता रहता है।