जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
राज्य सरकार का पहला पूर्ण बजट आज विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी प्रस्तुत कर रही है। हलांकि भाषण शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने टोका-टाकी की थी, लेकिन स्पीकर वासुदेव देवनानी ने उन्हें चुप करा दिया। बीते 20 साल में यह पहला अवसर है, जब केन्द्र सरकार से ही पहले राज्य सरकार का बजट पेश किया जा रहा है। दीया कुमारी ने कहा कि पेपर लीक की घटना को हमारी सरकार ने रोका और माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा गिरफ्तारी की है। आगे भी ऐसे काम करते रहेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जाएगा।
बजट में आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने के उद्देश्य से बजट पेश किया जा रहा है। इसके अलावा कई घोषणाएं की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस साल 15 हजार करोड़ खर्च कर 25 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाया जाएगा। – 5846 अतिरिक्त गांव को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 20 हजार करोड़ से ज्यादा की 6 परियोजनाएं शुरू की जाएगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के लिए अमृत 2.0 योजना के तहत प्रदेश के 183 शहरों में 5 हजार 180 करोड़ से काम करवाए जाएंगे। साथ ही प्रदेश में कई जिलों में बिजली लाइनों को भूमिगत किया जाएगा। बजट में पानी, बिजली सरीखी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
प्रदेश में महिलाओं के लिए कई स्थानों पर बायो पिंक टायलेट बनाए जाएंगे। इसमें पहले चरण में 68 टॉयलेट बनाए जाएंगे। इसके लिए 14 करोड रुपए खर्च होंगे। प्रदेश के कई जिलों में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी। इसमें पहले चरण में 300 बसों का प्रावधान रखा गया है।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Monday, November 25