जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज
त्यौहार के दिनों में भजनलाल सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार के इस निर्णय के बाद कहा जाने लगा है कि सरकार अब OPS को खत्म नहीं करेगी। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार वित्त विभाग की ओर से शुक्रवार यानी आज एक पत्र जारी किया गया है।
राजस्थान वित्त विभाग की ओर से जारी इस परिपत्र में कहा गया है कि जो कर्मचारी 1 जनवरी, 2004 या उसके बाद नियुक्त हुए हैं और NPS के अंतर्गत राशि का आहरण उन्होंने कर लिया था। उनकी आहरित की गई राशि को जमा कराने में शिथिलता प्रदान की जाती है, यानी राशि जमा कराने पर रोक लगाई जाती है। इस राशि को सेवानिवृत्ति के समय नियमानुसार गणना कर समायोजित कर दिया जाएगा।
साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस परिपत्र के जारी होने के बाद भी अगर 1 जनवरी, 2004 एवं उसके बाद नियुक्त कार्मिकों द्वारा NPS के अन्तर्गत राशि आहरण के लिए आवेदन किया जाता है तो संबंधित कार्मिकों को राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1996 के अन्तर्गत पात्र नहीं माना जायेगा तथा उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
सरकार के इस निर्णय के बाद कर्मचारियों में चर्चा शुरू हो गई है कि भजनलाल सरकार ने OPS लागू रहने को लेकर बड़ा संकेत दिया है। ऐसे में प्रदेश में OPS बहाल रह सकता है। वहीं कुछ राजनीतिक लोग भजनलाल सरकार के इस निर्णय को प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से जोड़ कर भी देख रहे हैं।