जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
प्रदेश में विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ छह जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि नए वोटर्स का मतदाता सूचियों में पंजीकरण किया जावे। साथ ही मतदान के लिए प्रेरित किया जावे। जरूरत के अनुसार नए मतदान केंद्र गठित किए जावे। दिव्यांगजनों व वृद्ध मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा को ज्यादा प्रभावी बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव अधिकारियों को समय रहते सभी जरूरतों का आंकलन करने को भी कहा। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए घर-घर सर्वे के समय होम वोटिंग के प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान निर्वाचन अधिकारियों ने जानकारी दी कि उपचुनाव के लिए पांच जिलों में ईवीएम की फर्स्ट लेवल जांच पूरी हो चुकी है। सलूंबर विधानसभा सीट के लिए ईवीएम की जांच चल रही है, जो कि शुक्रवार तक पूरी हो जायेगी।