जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को एक नेत्रहीन शिक्षक का तबादला उनकी पसंद की जगह पर किया। शिक्षा मंत्री ने यह तब किया जब प्रदेश में तबादलों पर रोक लगी हुई है। मंत्री दिलावर ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा भी किया है।
दरअसल, रमनकुमार शर्मा नाम के नेत्रहीन शिक्षक ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षक ने उन्हें बताया कि वह टूंगा ब्लॉक स्थित एक स्कूल में काम करते हैं। वह स्कूल उनके घर से 46 किलोमीटर दूर है। इस दूरी की वजह से उन्हें आने-जाने में बहुत परेशानी होती है। मंत्री ने उस शिक्षक की बात ध्यान से सुनी और कहा कि आप जहां बोलोगे वहां तबादला कर दूंगा। इसके बाद मंत्री ने उस शिक्षक से उनकी पसंद के स्कूल के बारे में पूछा। इसके बाद उन्होंने तुरंत उस शिक्षक के बताए स्कूल में तबादले के आदेश दे दिए।
इसके बाद मंत्री ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा ‘ “जनसेवा सर्वोपरि”, आज सरकारी आवास पर पधारे नेत्र अध्यापक रमनकुमार शर्मा को उनकी इच्छित जगह स्थानांतरण किया।’
उनके इस वीडियो को शेयर करने के बाद प्रदेश के अन्य शिक्षकों में भी तबादलों को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं।