Saturday, September 21

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

प्रदेश में पेपर लीक मामले को लेकर एसओजी की लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पकड़े गए रीट पेपर लीक गिरोह के मुख्य आरोपियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक्शन लिया है। ईडी ने  मुख्य आरोपियों की संपत्ति को कुर्क कर दिया है। साथ ही आरोपियों के बैंक अकाउंट से करीब 11 लाख रुपए को जब्त किया है।

ईडी के सूत्रों अनुसार, राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा  पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पकड़े गए मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर की संपत्ति को कुर्क कर दिया है। दोनों के पास कुल करीब 26.59 लाख रुपए चल-अचल संपत्ति मिली है। ईडी ओर से संपत्ति कुर्क का आदेश 28 अगस्त को जारी किया गया था।

दोनों आरोपियों के चार बैंक अकाउंट मिले है। चारों बैंक अकाउंट में 10 लाख 89 हजार 259 रुपए जमा मिले हैं। इसके अलावा ईडी ने लीक पेपर पढ़ाने के बदले रवि कुमार मीणा को मिले 8.12 लाख रुपए, पृथ्वीराज को 4.10 लाख और रामकृपाल मीणा को मिले 1.80 लाख रुपए जब्त किए गए है। ये रकम भी ईडी ने कुर्क कर ली है।

अब तक 131 गिरफ्तार
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया रीट पेपर लीक मामले में वर्ष 2021 में गंगापुर सिटी थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था। इसकी जांच एसओजी की ओर से की जा रही है। इस मामले में मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर सहित 131 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। एसओजी की ओर से संगठित गैंग के लोगों के खिलाफ चौतरफा एक्शन लगातार जारी है।

Exit mobile version