Saturday, September 21

जयपुर, बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

भारी बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। कई स्थानों पर रेल की पटरियां पानी में डूब गई है। इस कारण ट्रेनें रद्द की गई है, कइयों के रुट भी बदले जा रहे हैं। खासकर जोधपुर मण्डल के मारवाड़ खारा-मारवाड़ बीठडी और फलोदी-मलार, रोहट-केरला एवं बिलाड़ा-पीपाड़ रोड के मध्य पानी भर गया है। इस कारण ट्रेनें प्रभावित हो रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार  उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित होने वाली जोधपुर और बीकानेर मंडल की कई ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है।

रामदेवरा जाने वाली ट्रेन आज रद्द

  • ट्रेन संख्या 04809/04810, जोधपुर-पोकरण स्पेशल 06 अगस्त को 
  • ट्रेन संख्या 14703, जैसलमेर-लालगढ़ एक्सप्रेस यह रामदेवरा होकर जाती है। यह ट्रेन भी  06 अगस्त को रद्द है।  
  • ट्रेन संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर स्पेशल 07 अगस्त को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 04826, जोधपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस 06 अगस्त को रद्द रहेगी।

यह आंशिक रद्द रहेगी (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  • ट्रेन संख्या 04825, जैसलमेर-जोधपुर स्पेशल ट्रेन 06 अगस्त को जैसलमेर से रवाना होने वाली पोकरण तक ही जाएगी। अर्थात् यह ट्रेन पोकरण से जोधपुर तक आंशिक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 14704, लालगढ़-जैसलमेर ट्रेन 06 अगस्त को लालगढ़ से रवाना होकर कोलायत तक ही जाएगी। अर्थात् यह कोलायत-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम 06 अगस्त को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन पोकरण तक ही जाएगी। अर्थात् यह पोकरण-काठगोदाम के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 20492, साबरमती-जैसलमेर 05 अगस्त को साबरमती से रवाना हुई थी, वह फलौदी तक ही आएगी। अर्थात् यह फलौदी-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।  
  • ट्रेन संख्या 20491, जैसलमेर-साबरमती  06 अगस्त को जैसलमेर की बजाय फलौदी से ही चालाई जाएगी, अर्थात् यह  जैसलमेर-फलौदी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर स्पेशल 07 अगस्त को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी। अर्थात् यह जैसलमेर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।  
  • ट्रेन संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम 07अगस्त को जैसलमेर के स्थान पर जोधपुर से चलाई जाएगी। अर्थात् यह जैसलमेर-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के बदले रुट (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  • ट्रेन संख्या 19223, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी 06 अगस्त को जम्मूतवी से रवाना होगी, यह बदले हुए रुट महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी होकर चलाई जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर  06 को इंदौर से प्रस्थान करेगी, यह परिवर्तित रुटअजमेर-फुलेरा-मेडता रोड होकर संचालित होगी।
  • ट्रेन संख्या 15014, काठगोदाम-जैलसमेर 05 अगस्त को काठगोदाम से रवाना हुई  है, वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर होकर चलाई जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 16534, बैगलूरू-जोधपुर 04 अगस्त को बैगलुरू से रवाना हुई है, वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पालनपुर-भीलडी-समदडी होकर संचालित होगी।
  • ट्रेन संख्या 14707, बीकानेर-दादर यह 06 अगस्त को बीकानेर से रवाना होगी, जो  परिवर्तित रूट लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन- महेसाना होकर चलाई जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 19108, शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन-भावनगर टर्मिनस  05 अगस्त को शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे से रवाना हुई है, यह परिवर्तित मार्ग लालगढ़-बीकानेर-मेड़ता रोड-जोधपुर-लूनी- समदडी-भीलड़ी-पाटन- महेसाणा होकर चलाई जाएगी।
Exit mobile version