Sunday, September 22
– लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद डॉ. मीणा ने दिया था इस्तीफा

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज़

भाजपा के वरिष्ठ नेता और सवाईमाधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा अब बजट सत्र के दौरान विधानसभा में नजर नहीं आएंगे। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उन्हें बजट सत्र के दौरान सदन में अनुपस्थित रहने की अनुमति प्रदान कर दी है।
गौरतलब है कि भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने राज्य में लोकसभा चुनावों में भाजपा के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ही अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उनके इस्तीफे को आधिकारिक रूप से अभी स्वीकार नहीं किया गया है। तीन जुलाई को शुरू हुए विधानसभा बजट सत्र में भाग लेने डॉ. मीणा नहीं आ रहे हैं। इससे ठीक पहले वे भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे।

राजनीतिक सूत्रों के अनुसार अब विधायक डॉ.किरोड़ीलाल मीणा विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में सदन में नहीं आएंगे। सदन ने आज उन्हें सदन की बैठकों से अनुपस्थित रहने की अनुमति दे दी है।

शून्यकाल की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन को सूचित किया कि विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने विधानसभा के द्वितीय सत्र में अपरिहार्य कारणों से सदन की बैठकों से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी है। उन्होंने ध्वनिमत से मंजूरी मिलने के बाद विधायक डॉ. मीणा को यह अनुमति देने की घोषणा कर दी।

Exit mobile version