Thursday, November 21

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से रंगिया मण्डल के नलबाडी व बाइहाटा रेलखण्ड के बीच में नलबाडी, घोगरापार, केन्दुकोना व बाइहाटा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए कई ट्रेनें प्रभावित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी

  • ⁠गाडी संख्या 15632, गुवाहाटी-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 24.10.24 को गुवाहाटी से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया कामाख्या-गोपालपाडा टाउन-न्यू बंगाईगांव होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 15634, गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 26.10.24 को गुवाहाटी से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया कामाख्या-गोपालपाडा टाउन-न्यू बंगाईगांव होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 15631, बाडमेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 28.10.24 को बाडमेर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया न्यू बंगाईगांव -गोपालपाडा टाउन- कामाख्या होकर संचालित होगी।
  • ⁠गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 29.10.24 को डिब्रुगढ से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया कामाख्या-गोपालपाडा टाउन-न्यू बंगाईगांव होकर संचालित होगी।
  • गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 27.10.24 को लालगढ से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया न्यू बंगाईगांव -गोपालपाडा टाउन- कामाख्या होकर संचालित होगी।

    रीशड्यूल रेलसेवाएं
  • गाडी संख्या 15632, गुवाहाटी-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 17.10.24 को गुवाहाटी से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
Exit mobile version