जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था बदहाल है। जयपुरिया अस्पताल में हालात ऐसे है कि एक डॉक्टर के ड्राइवर मरीजों को इंजेक्शन लगा रहा है। इससे बड़ी लापरवाही क्या हो सकती है? सोशल मीडिया पर इस तरह एक एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट का ड्राइवर मरीजों को इंजेक्शन लगाते हुए दिखाई दे रहा है। इस वायरल वीडियो चलते राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है, और इसे बड़ी लापरवाही बताते हुए कार्रवाई की मांग लोग कर रहे हैं।
तुरंत भेज दिया छुट्टी पर
वहीं इस मामले में पूछताछ करने पर अस्पताल के कर्मियों ने इसे 20 दिन पुराना बताया है। वहीं अधीक्षक ने इसे डेढ़ साल पुराना बताया है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद ड्राइवर को छुट्टी पर भेज दिया गया है। वायरल वीडियो के बाद प्रशासन ने एक कमेटी गठित की है। इसकी जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ड्राइवर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल के अधीक्षक के अनुसार ऐसा जब भी हुआ हो, गलत हुआ है। उन्हें इस मामले की जानकारी मिलते ही, उन्होंने उसे अभी हटा दिया है।
संविदा कार्मिक है, हटा देंगे
अधीक्षक का कहना है कि कोई ऐसी स्थिति नहीं है, जिसमें ड्राइवर मरीजों को इंजेक्शन लगाए। अस्पताल के अन्य कर्मियों से बदतमीजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझसे इससे पहले किसी ने शिकायत नहीं की है, लेकिन अगर ऐसा है तो हम ऐसे स्टाफ को नहीं रखेंगे। कार्मिक संविदा पर हैं, एजेंसी से कह कर उसे हटा देंगे।
झगड़े का वीडियो भी है
ज्ञात रहे कि इस ड्राइवर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अस्पताल के गार्ड के साथ बहस करता दिख रहा है। ड्राइवर के हाथ में लाठी है, और वो उससे गार्ड को मारने की धमकी देते हुए डराने की कोशिश कर रहा है। यह नजारा देखकर आसपास के लोग वहां जमा हो जाते हैं, जिसके बाद वो सब अस्पताल के अंदर चल जाते हैं। बताया जा रहा है कि कई कार्मिक दबी जुबान में ड्राइवर की शिकायत कर रहे है। इससे पहले भी वे कई कर्मियों से बदतमीजी कर चुका है।