जैसलमेर.जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। नदी-नाले उफान पर है। बांध भी लबालब है। बीते दो दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है। इसके चलते लोगों के लिए आफत बन आई है। टोंक में जहां टोरडी सागर डैम ओवरफ्लो हो गया है। आज सुबह बांध के बहाव क्षेत्र से निकल रही रोडवेज की एक बस बह गई है। हलांकि बस में सवारियां नहीं थीं, लेकिन चालक लापता है। बताया जा रहा है कि बस अनुबंध पर थी, जो खराब होने के कारण यात्रियों को अन्य बस में शिफ्ट किया गया था। चालक उसको लेकर जयपुर आ रहा था, इस दौरान पानी के तेज बाहव में बस बह गई। एसडीआरएफ की टीमें चालक को खौजने में जुटी हुई है। इसके अलावा सवाई माधोपुर जिले में पांवडेरा गांव में अलवान नदी का पानी गांव में घुस गया है। चंबल का जल स्तर बढ़ने के कारण कोटा बैराज के दो गेट खोल दिए गए है। भरतपुर में गंभीरी नदी के डूबने से दो बच्चों की मौत के समाचार सामने आ रहे हैं।
वहीं, मौसम केंद्र ने आज भी चार जिलों में बारिश का ऑरेंज और आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया।
प्रदेश में बीते करीब 36 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बरसात के कारण 11 लोगों की मौत होने के समाचार भी सामने आ रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान में आए लो-प्रेशर सिस्टम का असर आज कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। आज भी जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में रूक-रूक कर बारिश के कुछ दौर चलने की संभावना है।
सोनार किले की दीवार का हिस्सा टूटा
जैसलमेर में भारी बारिश का दौर चल रहा है। इसके चलते ऐतिहासिक किले की दीवार का हिस्सा टूटकर गिर गया है। बताया जा रहा है कि शहर के शिव मार्ग पर स्थित बुर्ज के पास की दीवार भरभरा कर गिर गई। दीवार गिरने से तेज आवाज हुई और बड़े पत्थर नीचे जा गिरे। ऐसे में किले के समीप से निकल रही सड़क को एक बारगी सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है। जैसलमेर में बीते 24 घंटे के दौरान 95.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण किले को भी खतरा है। जैसलमेर शहर के अलावा मोहनगढ़, पोकरण, फतेहगढ़, बनियाना सहित गांवों में भी जबर्दस्त बारिश है।